मंगलवार, 4 दिसंबर 2007

दोस्तों की तलाश में

जब कभी लौटता हूँ
यादों के शहर
चुपचाप खड़े दिखते हैं
मुझे मेरे दोस्त
समय की तेज़ धूप में
झुलस गए हैं उनके चेहरे
मुस्कान यथावत है
कड़वे अनुभवों से
अछूती है उनकी भाषा
सफलताओं से असम्प्रक्त उनकी चाल
छोटी होती दुनिया में
सिकुड़ा नहीं है उनका सोच
गिरवी आत्माओं के शहर में
बेखौफ ही रह है उनका अंदाज़

भले ही नहीं लिखते
वे मुझे ख़त
न देता हूँ मैं जवाब
वर्षों से नहीं पता है
पता - ठिकाना
परन्तु बदस्तूर आते हैं वो
अतीत की राहों से
लगाते हैं कहकहे
फिर घंटों मंत्रणाएं
कुछ भी नहीं बदला है
इतने बरसों में
न उनकी आस्था
न उनकी कल्पनाएँ
आज भी उनकी आंखों में
है हरा जंगल
आज भी उसमें
पानी ढूँढते हैं वे
आज भी उनसे बिछुड़ने के बाद
ढूँढता हूँ मैं
अँधेरे में कोई हाथ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें